बीजेपी ने ट्रेन में लटक कर सफर करते छात्रों का वीडियो शेयर किया है. (वीडियो ग्रैब)
फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों के गुड्स ट्रेन से जाने के मामले पर RJD के ट्वीट के जवाब में BJP ने किया हमला. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के रेल मंत्रीकाल का वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कसा तंज.
गोपालगंज जिले के बीजेपी अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने आरजेडी के ट्वीट के जवाब में प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी के गृह जिले गोपालगंज में जान जोखिम में डालकर छात्र सफर करते थे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने आरजेडी के ट्वीट पर हमला करते हुए कहा है, ‘तेजस्वी यादव जी, यह आपके पिता लालू प्रसाद यादव जी के रेलमंत्री काल का वीडियो है, उस समय तो कोरोना भी नहीं था, फिर भी लड़के लटक रहे हैं, अभी तो कोरोना के कारण ट्रेनें कम चल रही हैं, वैसे परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन आज से चल रही है.’
फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के लिए बिहार में अभ्यर्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र इस तरह अपनी जान जोखिम में डालते हुए मालगाड़ियों पर बैठ कर जाना आना पड़ा!@NitishKumar और BJP का अहंकार देखिए, लाख माँगने पर भी ना गृह जिले में सेंटर दिए गए और ना ही आवागमन का कोई इंतजाम किया गया! pic.twitter.com/epI1ElSp0v
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 26, 2020
आपको बता दें कि बक्सर जिले में बीते दिनों वन विभाग की परीक्षा में शामिल होने के लिए कई अन्य जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे थे. कोरोना वायरस संक्रमण और कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के न चलने के कारण छात्रों ने गुड्स ट्रेन पर चढ़कर मंजिल तक का सफर तय किया. सैकड़ों छात्रों को मजबूरी में गुड्स ट्रेन से सफर करना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसको लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला किया था. इसी के जवाब में बीजेपी के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.