कोटा में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शरीक होने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी पहुंचे.
शिक्षा विभाग, चिकित्सा और गृह विभाग से रायशुमारी के बाद कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही खोले जाएंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 10:12 PM IST
बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने कोटा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्कूल, कोचिंग खोलना कोरोना के चलते अकेले शिक्षा विभाग का अधिकार नहीं है. बचाव और रोकथाम के लिए अन्य विभागों से जो निर्देश और रिपोर्ट सरकार को मिलेगी उसके बाद ही गाइडलाइन की पालना के साथ कोचिंग, स्कूल शुरू किए जाने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे – यह मुझे उम्मीद है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है. इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
आज कोटा बचाव संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापनकांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शरीक होने पंहुचे प्रदेश प्रभारी अजय माकन और डोटासरा को कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन भी सौपा. चंबल होस्टल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारे संगठन में हॉस्टल्स एसोसिएशन के अलावा पीजी, ऑटो यूनियन सहित व्यापारिक संगठन के लोग सदस्य हैं. ये लोग लगातार सरकार से हजारों लोगों पर बीते 9 माह से आए रोजी रोटी के संकट को दूर करने की मांग कर रहे हैं. अब जब दूसरे प्रदेशों में कोचिंग शुरू की जा रही है, तो राजस्थान में भी गाइडलाइन के मुताबिक कोचिंग शुरू की जाए. गाइडलाइन की पालना के लिए हमने पूरी तैयारियां कर रखी हैं.