न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए इमाम उल हक. (फोटो-imamulhaqofficial)
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 8:34 PM IST
कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी-2 सीरीज के बाद आज से शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके जबकि हरफनमौला शादाब खान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे. बोर्ड ने बताया कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन तीन जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला दो जनवरी को होगा.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट शुरू
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है. पहले टेस्ट के पहले दिन कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की मजबूत पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए सिर्फ 13 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया. टॉम लाथम चार रन बनाकर पारी की तीसरी गेंद पर ही रवाना हो गए जबकि टॉम ब्लंडेल पांच रन बनाकर आउट हुए.यह भी पढ़ें:
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया से सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर, रोहित टॉप-5 में भी नहीं
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विलियमसन और रॉस टेलर ने 120 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला. रॉल टेलर 70 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर आउट हुए जबकि विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ क्रीज पर हेनरी निकोल्स (42) दे रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)