लाहौल के सिस्सू में टूरिस्ट. (FILE PHOTO)
Weather in Himachal: शुक्रवार को केलांग, कल्पा, सोलन, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. केलांग में न्यूनतम पारा -9.9 डिग्री, मंडी में शून्य डिग्री, सोलन में -0.7 और मनाली में -0.4 डिग्री पारा दर्ज हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 12:59 PM IST
शिमला, मनाली सहित सूबे के किसी भी इलाके में इस बार व्हाइट क्रिसमस देखने को नहीं मिला. शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 21.6, सुंदरनगर में 20.8, बिलासपुर में 21.0, हमीरपुर में 20.7, सोलन में 20.0, कांगड़ा में 19.5, चंबा में 18.3, नाहन में 17.4, भुंतर में 17.1, शिमला में 16.1, धर्मशाला में 14.2, डलहौजी में 9.9, कल्पा में 8.7 और केलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

सिस्सू में बर्फ के बीच मस्ती करते टूरिस्ट.
कई इलाकों में पारा लुढकाशनिवार को केलांग, कल्पा, सोलन, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. केलांग में न्यूनतम पारा -11.1 डिग्री, मंडी में -1.0 डिग्री, सोलन में 1 और भुंतर में -1.0, मनाली में -0.2 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार खेतों में कोहरा जमने के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को प्रदेश के 5 जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, और कांगड़ा में कोहरे के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. सड़कों पर पानी जमने के कारण यातायात भी प्रभावित हो सकता है.