शो में अर्शी खान शुरुआत से ही विकास गुप्ता को टारगेट करती नजर आ रही हैं, जिससे विकास काफी परेशान हैं. विकास लगातार शो में अर्शी खान को इग्नॉर करते आ रहे हैं. लेकिन, अब विकास, अर्शी से इतने से परेशान हो गए हैं कि उन्होंने अर्शी के बर्ताव पर अपना संयम खो दिया और इसी अग्रेशन के कारण बिग-बॉस ने विकास गुप्ता को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
मुंबईः एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) अब शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से मुफ्ती अनस सैयद से निकाह (Sana Khan Honymoon Photos) किया था और अब वे सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की तस्वीरों को चलते छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कश्मीर की वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.