BSNL ने क्रिसमस पर मोबाइल यूजर्स के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है.
बीएसएनएल (BSNL) ने क्रिसमस ऑफर (Christmas Offer) के तहत 998 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में कंपनी आपको 240 दिनों तक रोज 3 जीबी (3GB) डेटा देगी. आपको बता दें बीएसएनएल का ये ऑफर सीमित समय के लिए है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 4:00 PM IST
BSNL का 998 रुपये का प्लान- बीएसएनएल ने क्रिसमस ऑफर के तहत 998 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में कंपनी आपको 240 दिनों तक रोज 3 जीबी डेटा देगी. आपको बता दें बीएसएनएल का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इसके बाद इस प्लान में पहले की तरह आपको 240 दिनों तक 2 जीबी डेटा ही मिलेगा. इसलिए यदि आप इस प्लान का मजा लेना चाहते हैं. तो आपको जल्द ही अपना बीएसएनएल का सिम रिचार्ज करा लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Paytm ने छोटे शहरों से हायरिंग शुरू की, वर्क फ्रॉम होम के तहत कर सकेंगे काम
BSNL का 199 रुपये का प्लान- बीएसएनएल के अनुसार इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन के लिए 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को 250 मिनट लोकल और एसटीडी फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेंगे. यह भी पढ़ें: Instagram ने भारत में Vanish Mode फीचर रोल आउट किया, जानिए कैसे करें यूज
BSNL का सुपरस्टार 300 प्लान- कंपनी का यह पॉप्युलर ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 300जीबी डेटा दिया जा रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है. इस प्लान का मंथली रेंटल 779 रुपये है. प्लान के सब्सक्राइबर्स को डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.