तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम चेहरा हैं. (फाइल फोटो)
Bihar Election 2020: सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 10 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सरकार की विदाई तय है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 10:12 AM IST
तेजस्वी अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त दिखे और उन्होंने जंगल राज पर भी खुलकर बोला. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो महंगाई पर कुछ क्यों नहीं बोलते. जनता अब उनसे नफ़रत करने लगी है. पन्द्रह साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया वो बतायें. तेजस्वी ने कहा कि इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार का जाना तय है लेकिन जब तक परिणाम नहीं आ जाता तब तक वो इस बात को नहीं मानेंगे.
दरअसल दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के मैनेजिंग एडिटर बृजेश कुमार सिंह के साथ खास बातचीत की थी. इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा था कि इनमें से एक क्रिकेट तो दूसरा सिनेमा की दुनिया से आया है. इनके लिए सिर्फ इनका परिवार ही सबकुछ है, जबकि हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. हमको इन लोगों से कोई मतलब नहीं. इनकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते. बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग कल यानी 3 नवंबर को होनी है.
इनपुट- अमित कुमार