POCO M2 की आज पहली सेल
5000mAh बैटरी और 6GB रैम वाले POCO M2 को आज खरीदने पर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 15, 2020, 9:29 AM IST
ऑफर
फ्लिपकार्ट (Flipkart) से Poco M2 स्मार्टफोन को अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदते हैं, तो आपको 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर मिलेगा. पोको M2 को 1223 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
Poco M2 की कीमतफोन के 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, इसके 6GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 12,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
स्पेसिफिकेशन्स
POCO M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए POCO M2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI पर काम करता है. वही ग्राफिक्स के तौर पर ARM Mali G52 GPU का यूज किया गया है.
कैमरा
चार कैमरे वाले POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
ये भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला Moto E7 Plus, जानें सभी फीचर्स और प्राइस
बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल बैंड वाई फाई, ड्यूल VoLTE, 4G, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर यूएसबी टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे.