Apple के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
अमेज़न ऐपल डेज़ सेल में iPhone 11, iPhone 7, iPad mini, Macbook Pro जैसे कई प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर दे रहा है. आइए जानते हैं मिल रहे बेहतरीन डिस्काउंट्स के बारे में…
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 4:31 PM IST
सेल में ग्राहक iPhone 11 को 2,990 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत 51,999 रुपये हो जाती है. आईफोन 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है. इसमें ऐपल के नए A13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Apple का दावा है कि नया A13 बायोनिक चिपसेट दुनिया के किसी भी फोन में मिलने वाले ‘सबसे तेज सीपीयू’ और ‘सबसे तेज जीपीयू’ लेकर आता है.
आईफोन 11 में फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है जो 4K और स्लो-मो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.Apple iPhone 7 पर भी छूट
iPhone 7 को सिर्फ 23,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसपर YesBank क्रेडिट कार्ड और No-Cost EMI के ज़रिए 1,750 रुपये का अडिशनल ऑफर दिया जा रहा है. Apple iPhone 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले और 750 x 1334 pixels रेजोलूशन है. पावर के लिए इस फोन में 1960 mAh की बैटरी दी गई है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ते हुए Poco के ये 5 बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और कई खास फीचर्स)
iPad Mini की बात करें तो ग्राहकों को इसपर 5 हज़ार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा इसपर HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि HDFC कार्ड होल्डर Apple MacBook Pro पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.