रोहित और रीतिका की शादी को आज 5 साल पूरे हो गए हैं (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
13 दिसंबर का दिन रोहित शर्मा के लिए काफी खास है. इस दिन न सिर्फ रितिका सजदेह उनकी जिंदगी में आईं, बल्कि उन्होंने इसी दिन वनडे क्रिकेट में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक भी जड़ा था
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 1:27 PM IST
25 गेंदों पर जड़ दिए थे 124 रन
2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में कार्यवाहक कप्तान रहे रोहित शर्मा ने तीसरी बार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. उन्होंने नाबाद 208 रन की पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 251 रन ही बना पाई और उसे 141 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.
6 साल तक किया था डेट
रोहित और रितिका ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया और इसके बाद 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे. रोहित ने अलग अंदाज में रितिका को प्रपोज किया था. रोहित रितिका को बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए थे. इसी जगह पर रोहित ने 11 साल की उम्र में पहली बार बल्ला हाथ में पकड़ा था. इस जगह पर रोहित ने घुटने पर बैठकर रितिका को रिंग पहनाई थी.