सुधीर शर्मा पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं. (FILE PHOTO)
Panchayat Elections in Himachal: सुधीर शर्मा ने कहा कि हर पंचायत से 50 से 250 वोटरों का नाम सूची में नहीं हैं. जिन लोगों ने पिछले पंचायत और विधानसभा चुनाव में मतदान किया है और वोटर कार्ड भी बने हैं, उनका नाम भी सूची से गायब है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 10:38 AM IST
सुधीर शर्मा ने कहा कि हर पंचायत से 50 से 250 वोटरों का नाम सूची में नहीं हैं. जिन लोगों ने पिछले पंचायत और विधानसभा चुनाव में मतदान किया है और वोटर कार्ड भी बने हैं, उनका नाम भी सूची से गायब है. ऐसा लगता है सोची समझी साजिश के तहत कुछ लोगों के नाम काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में मेरा वोट और उसके बाद विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम था, लेकिन इस बार नई मतदाता सूची में उनका नाम ही काट दिया गया. हाईकोर्ट में इस संबंध में याचिका डाली जाएगी.
ऊना में एक ही पते पर 102 वोटर
ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र नगर पंचायत टाहलीवाल में मतदाता सूची को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर वोटों के गोरखधंधे का आरोप लगाया है. इसमें एक ही पत्ते और मकान में 102 वोटर लिस्टिड हैं. ये सभी प्रवासी हैं.