अंबाला मंडल पर हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम जारी है., (सांकेतिक फोटो)
अंबाला मंडल (Ambala Division) पर हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों (Haridwar Luxor stations) के मध्य दोहरीकरण का काम जारी है. इस काम की वजह से इस रूट पर ब्लॉक लिया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 8:49 PM IST
रद्द ट्रेन सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 04888, बाड़मेर -ऋषिकेश स्पेशल दिनांक 28.12.20 से 04.01.21 तक (08 फेरे)
- गाड़ी संख्या 04887, ऋषिकेश -बाड़मेर स्पेशल दिनांक 29.12.20 से 05.01.21 तक (08 फेरे)
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार रेल सेवा जो दिनांक 28.12.20 से 04.01.21 तक (08 फेरे) उदयपुर सिटी से प्रस्थान होगी वह दिल्ली तक संचालित की जाएगी. मतलब यह कि यह रेल सेवा दिल्ली-हरिद्वार के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी रेल सेवा जो दिनांक 29.12.20 से 05.01.21 तक (08 फेरे) दिल्ली से उदयपुर सिटी के मध्य संचालित की जाएगी. मतलब यह कि यह रेल सेवा हरिद्वार-दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेल सेवा जो दिनांक 29.12.20 से 05.01.21 तक (08 फेरे) श्री गंगानगर से रवाना होगी और वह सहारनपुर स्टेशन तक संचालित होगी. मतलब यह कि यह रेल सेवा सहारनपुर-हरिद्वार के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04712, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दिनांक 29.12.20 से 05.01.21 तक (08 फेरे) सहारनपुर से श्रीगंगानगर के मध्य संचालित की जाएगी. मतलब यह कि यह रेल सेवा हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य रद्द रहेगी.