- Hindi News
- Business
- Anand Rathi Tips For Share Market; Stock To Buy For Intraday Trading And Long Term
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कई शेयर तो ऐसे हैं जो अभी भी एक साल पहले की तुलना में 50% नीचे कारोबार कर रहे हैं
- बाजार में अभी आगे तेजी बने रहने की संभावना है और शेयरों में भी तेजी रह सकती है
शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी के साथ पिछले हफ्ते बंद हुआ है। ऐसे में ढेर सारे शेयर इस समय बढ़ चुके हैं। बावजूद इसके कई शेयर अभी भी हैं जिसमें 28% तक का फायदा मिल सकता है। कई शेयर तो ऐसे हैं जो अभी भी एक साल पहले की तुलना में 50% नीचे कारोबार कर रहे हैं।
डालमिया भारत को खरीदें
आनंद राठी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को डालमिया भारत के शेयर को 1,174 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। सीमेंट की मांग से कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाकर 37.5 मिलियन टन करने वाली है। कंपनी ने हाल में मुरली को खरीदा है। इससे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 तक इसका ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। कंपनी अपने पूर्वी प्लांट में भी क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पहली छमाही में 7.5 अरब रुपए के कर्ज को चुकाया है। यह वित्त वर्ष 2023 तक कर्ज फ्री होने का लक्ष्य रखी है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट का लक्ष्य 388 रुपए
जे.के. लक्ष्मी सीमेंट को 388 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। इस कंपनी की गांवों में अच्छी मांग है। कंपनी उत्तरी प्लांट में 2.5 मिलियन टन की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है। गांवों से आ रही अच्छी मांग से इसके वोल्युम में बढ़त होने की उम्मीद है। मैनेजमेंट का मानना है कि ज्यादा इंफ्रा गतिविधियों से आगे मांग बढ़ सकती है। कंपनी लगातार कर्ज चुकाने की भी योजना बना रही है।
सिक्वेंट साइंटिफिक का लक्ष्य 193 रुपए
इसी ब्रोकरेज हाउस ने सिक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड के शेयर को 193 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह एक इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है जो विदेशों में भी कारोबार करती है। यह जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी एनालिटिकल सेवाएं भी देती है। वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने इसमें मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। इसका वित्त वर्ष 2021 में दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 346 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की तुलना में इसमें 21.8% की बढ़त हुई है।
एसएमसी ग्लोबल की सलाह
एसएमसी ग्लोबल के सौरभ जैन कहते हैं कि निवेशकों को हिंदुस्तान जिंक का शेयर खरीदना चाहिए। इसका लक्ष्य 280 रुपए का है। इसमें 17% का रिटर्न यहां से मिल सकता है। यह इस समय 239 रुपए पर है। यह कंपनी जिंक लीड प्रोड्यूसर्स में दुनिया में बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके पास 474 मेगावाट का कोयला आधारित कैप्टिव पावर प्लांट है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। यह 5 हजार से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है।
बैंक ऑफ इंडिया में 28 पर्सेंट का रिटर्न
बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों को इस ब्रोकरेज हाउस ने 66 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसका वर्तमान मूल्य 51.60 रुपए है। इसमें 28% का रिटर्न मिल सकता है। बैंक का कुल बिजनेस 13 पर्सेंट बढ़कर 10.15 लाख करोड़ रुपए सितंबर तिमाही में रहा है। इसकी डिपॉजिट में 17 पर्सेंट जबकि उधारी में 8 पर्सेंट की बढ़त रही है। बैंक के बोर्ड ने 8 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह इस महीने के अंत में या जनवरी के पहले हफ्ते में 2 से ढाई हजार करोड़ रुपए जुटा सकता है।
सिटी यूनियन बैंक का लक्ष्य 200 रुपए
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को सिटी यूनियन बैंक के शेयर को 200 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। पहले इसका लक्ष्य 130 रुपए था। इस बैंक को मोरेटोरियम के दौरान एक भी पेमेंट के लिए एप्लीकेशन नहीं मिला है। सितंबर में बैंक ने 90.5 पर्सेंट एक्सपोजर का पेमेंट भी हासिल किया। इसके बुरे फंसे कर्ज में सुधार हुआ है। इसी ब्रोकरेज ने गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर को 1,140 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है।
1,481 रुपए तक गया था गाडफ्रे फिलिप्स
यह शेयर जनवरी 2020 में 1,481 रुपए का लक्ष्य हासिल किया था। अगस्त में 1,092 रुपए पर था। हाल के हफ्ते में यह स्टॉप अच्छा बाउंस बैक किया है। ऐसा अनुमान है कि यह वापस 1,140 रुपए के स्तर को छू सकता है। के.आर. चौकसी सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर को 660 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर की कीमतों में हाल में तेजी दिखी है। इसमें इसके प्रमोटर आईसीआईसीआई बैंक ने 2.2 पर्सेंट हिस्सेदारी पिछले हफ्ते बेची है।