स्पेन में दो लोगों को पुलिस ने रविवार को नशीली दवा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. (सांकेतिक तस्वीर)
स्पेन की पुलिस (Spain Police) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि उनका उद्देश्य हथियारों की खरीद करना है और ‘पृथक श्वेत वर्चस्वादी समूह’ (isolated white supremacist groups) का निर्माण करना है. पुलिस ने एक छापे के दौरान पुलिस को एक नाजी झंडा और अन्य श्वेत वर्चस्ववादी प्रतीक मिले हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 5:48 PM IST
आतंकी ब्रेंटन की तारीफ में सोशल मीडिया पर किए थे मैसेज
पुलिस अधिकारियों को कुछ लोगों के मैसेज भी मिले हैं जिसमें वे आतंकी ब्रेंटन टैरेंट की सोशल मीडिया में तारीफ कर रहे हैं. टैरंट ने न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 51 मुस्लिमों को मौत के घात उतार दिया था. यह घटना मार्च 2019 में घटी थी.
हथियार रखने और हमला करने की साजिशपुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों प्राप्त मैसेज में उनके हथियारों की खरीद करने के उद्देश्य साफ दिखाई दे रहे हैं. उन मैसेज से यह भी साफ होता है कि वे किसी नस्लीय युद्ध की तैयारी में लगे हुए और वह भविष्य में कभी भी हमला करने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में प्लेन ने हाइवे पर की इमरजेंसी लैंडिंग, कार से टकराया, देखें VIDEO
UK: क्वीन एलिजाबेथ को सबसे पहले लगेगा टीका, मंगलवार से होगा मास वैक्सीनेशन
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कैटेलोनिया के लेइदे कोर्ट में पेश किया गया. उनपर घृणा फैलाने का अपराध, हथियार और विस्फोट रखने, नस्लीय समर्थन आतंकवाद और सार्वजनिक स्थानों पर आतंकवादी घटना को अंजाम देने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, उन्हें बेल पर रिलीज कर दिया गया है. इन लोगों को उत्तरपूर्वी स्पेन के पैंप्लोना और अंडालूसिया के रोंडा में गिरफ्तार किया गया था. दो अन्य लोगों को वर्ष 2019 के सितंबर में केटालोनिया के लेइदे में गिरफ्तार किया गया था.