(photo credit: instagram/@vivekoberoi)
आदित्य अल्वा (Aditya Alva) कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलावुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले हैं. आदित्य अल्वा पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई सिंगर्स और एक्टर्स के बीच ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 16, 2020, 2:36 PM IST
सैंडलवुड ड्रग्स केस में आदित्य अल्वा का नाम सामने आने के बाद कर्नाटक पुलिस ने उनकी बहन और विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को भी नोटिस जारी किया है. बता दें, इससे पहले विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा के सैंडलवुड ड्रग्स केस में कथित संलिप्तता के चलते एक्टर के घर पर कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की थी.
मामले की जानकारी देते हुए कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- ‘आदित्य अल्वा फिलहाल फरार है. विवेक ओबेरॉय उसके रिश्तेदार हैं. हमें जानकारी मिली थी कि उनके आदित्य अल्वा से संबंध हैं. जिसके चलते हम मामले की जांच करना चाहते थे और इसीलिए अदालत से वॉरंट लेकर कर्नाटक पुलिस की एक टीम मुंबई स्थित विवेक ओबेरॉय के घर पहुंची है.’ बता दें, इसके अलावा बेंगलुरू स्थित आदित्य अल्वा के घर की भी तलाशी ली जा चुकी है. आदित्य अल्वा के घर पर छापेमारी के बाद कर्नाटक पुलिस की एक टीम विवेक ओबेरॉय के घर पहुंची थी. विवेक ओबेरॉय के साले मामले में नाम सामने आने के बाद से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. यही कारण है कि विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस जारी किया गया है.