बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी (फाइल फोटो)
Bihar Election 2020: पटना की बांकीपुर सीट से पुष्पम प्रिया चौधरी का मुकाबला बीजेपी के नितिन नवीन और कांग्रेस के लव सिन्हा से है. बिहार की इस सीट पर मंगलवार को वोट डाले जाने हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 11:22 AM IST
पटना की इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है जहां पुष्पम प्रिया चौधरी बीजेपी के सीटिंग विधायक नितिन नवीन और कांग्रेस के लव सिन्हा आमने-सामने हैं. पटना में कल होने वाली वोटिंग को लेकर रविवार की शाम ही चुनाव प्रचार का दौर थम गया है लेकिन इसके बाद भी प्रत्याशी अपने तरीके से लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. शतरंज छाप से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी अनोखे अंदाज से लोगों से वोट देने की अपील की है.
पुष्पम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले महान खिलाड़ियों का उन्होंने जिक्र किया है. इस तस्वीर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर फुटबॉल स्टार पेले और जिनेडिन जिदान तक की तस्वीर है. दरअसल यह सभी खिलाड़ी इस तस्वीर में 10 नंबर की जर्सी पहने हैं. इस तस्वीर में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर के अलावा फुटबॉलर डिएगो माराडोना, रूमी, मेसी, पेले जिनेडिन जिदान जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं.

पुष्पम प्रिया चौधरी द्वारा शेयर की गई तस्वीर
10 ऐतिहासिक नंबर है, इस बार बांकीपुर में जब आप ईवीएम पर बटन दबाएँगे तो 10 नंबर का नया इतिहास बनाने का मौक़ा है – इस बार शतरंज! #ChooseProgressPosted by Pushpam Priya Choudhary on Sunday, November 1, 2020
पुष्पम ने इस बात का जिक्र करते हुए लिखा है कि 10 ऐतिहासिक नंबर है इस पर बांकीपुर में जब आप ईवीएम पर बटन दब आएंगे तो 10 नंबर का नया इतिहास बनाने का मौका है इस बार शतरंज.