(photo cr3edit: instagram/@preeti_simoes)
गौहर खान (Gauahar Khan Zaid Darbar Wedding) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में गौहर खान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 7:50 AM IST
इस वीडियो में गौहर खान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है. वीडियो में गौहर अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में ‘झल्ला-वल्लाह’ गाने पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. ब्राइडल लुक में अपने ही गाने पर डांस करते हुए गौहर खान का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस के फैन कमेंट्स के जरिए इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें शादी की मुबारकबाद भी दे रहे हैं.
गौहर खान का यह वीडियो उनकी फ्रेंड प्रीति सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. पहले तो गौहर कुर्सी पर बैठी रहती हैं, लेकिन जैसे ही वह अपना गाना बजते सुनती हैं, उनसे रहा नहीं जाता और भागते हुए वह स्टेज की तरफ आ जाती हैं और ‘झल्ला-वल्लाह’ पर धमाकेदार डांस दिखाती हैं.