छपरा को लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता है. यहां आयोजित रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं.’ पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘याद है न, जंगलराज के वो दिन, जब मां कहती थी बाहर लकड़सुंघवा घूम रहा है. बिहार को जंगलराज नहीं विकासराज चाहिए. भाजपा है तो भरोसा है.’
बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है,
तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।#NDASangBihar pic.twitter.com/MT9UFvAlhL— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
रैली में पीएम मोदी की ओर से दिए गए संबोधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मां. मोदी जी, 2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को ’18वीं सदी की मानसिकता वाला’ बता गए थे. आज उन्हें छपरा में ‘डबल इंजन’ बता रहे. सच ये है कि ये ‘डबल धोखे’ की सरकार है. एक ‘जुमलेबाज’ और एक ‘धोखेबाज’, बिहार की जनता करेगी दोनों का इलाज!#बोले_बिहार_बदलें_सरकार.’
मा. मोदी जी,
2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को “18वीं सदी की मानसिकता वाला” बता गए थे।आज उन्हें छपरा में “डबल इंजन” बता रहे।सच ये है कि ये “डबल धोखे” की सरकार है।एक “जुमलेबाज” और एक “धोखेबाज”,बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज!#बोले_बिहार_बदलें_सरकार— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 1, 2020
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी से कई सवाल पूछे. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूँ क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा,स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है. हम युवाओं को रोजगार, गरीब को तरक्की, व्यवसायी को बढ़ता व्यापार, किसान को फसल अपार, महिलाओं को सुरक्षित संसार, छात्रों को प्रतिभा का विस्तार, हर बिहारवासी को उन्नत बिहार देंगे. बिहार कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है.’
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि ड़बल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आँकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आंकड़ों में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?’