फोटो सौ. (रॉयटर्स)
ब्रिटेन (Britain) से हाल ही लौटा एक फ्रांस (France) का नागरिक ट्यूर्स शहर में कोरोना के नये स्ट्रेन से ग्रसित पाया गया है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 7:14 PM IST
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन का सबसे पहला पता ब्रिटेन में चला था. ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने 14 दिसंबर को कहा था कि यूनाइटेड किंगडम में बढ़ते कोविड मामलों से देश में वायरस का नए संस्करण आ सकता है. हैनकॉक ने कहा कि मुख्यतः दक्षिणपूर्वी इंग्लैंड में कोरोना के नए संस्करण के 1,000 से अधिक मामलों की पहचान की गई थी. दुनिया भर के देशों ने हाल के दिनों में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों में अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है, ताकि उन देशों में कोरोनावायरस के तेजी से फैलते हुए नए मामलों की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें: अमेरिका : Corona से पीड़ित अश्वेत डॉक्टर को नहीं मिला इलाज, हुई मौत
फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 20,262 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना से अस्पतालों में 159 अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. विश्व में पुष्टि किए गए कोविड -19 मामलों की फ्रांस की संख्या अब 2,547,771 है, जबकि इसकी कोविड -19 की मृत्यु दुनिया में सातवें नंबर पर उच्चतम 62,427 है.