- Hindi News
- Local
- Punjab
- AAP Leaders Are Saying Anything Without Checking The Facts, Said No Agreement With Adani Power In Punjab: Captain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चंडीगढ़21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने न तो अडानी पावर के साथ किसी भी तरह का समझौता किया है और न ही राज्य में बिजली की खरीद के लिए प्राइवेट कंपनियों की बोली संबंधी जानती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की खरीद की स्थिति संबंधी तथ्यों की जांच करने की परवाह किए बिना आप के सांसद भगवंत मान कुछ भी बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केवल एक
कॉमेडियन हैं, जिसको कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। पंजाब बिजाई सीजन के दौरान किसानों की सहायता के लिए सालों से अतिरिक्त बिजली खरीद रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी को न ही कुछ पता है और न ही इसकी कोई परवाह है कि क्या बीजा जा रहा है या किसानों की क्या जरूरतें हैं। वहीं, दिल्ली में केजरीवाल सरकार खुद अंबानियों के सहारे तरक्की कर रही है। केजरीवाल रिलायंस द्वारा चलाई जा रही कंपनी बीएसईएस के तहत दिल्ली में बिजली क्षेत्र में किए सुधारों को सबसे बड़ी उपलब्धि बताने का ढोल बजा रही है।