Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नूंह19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगीना खंड के गांव उमरा में बुधवार को चतुर्थ मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर-4 के पांच मुकाबले आयोजित हुए। प्रथम मैच फिरोजपुर नमक और सालाहेड़ी के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजपुर नमक ने सालाहेड़ी को हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में मेवात राइडर्स ने लोहिंगाकला को बड़े अंतर से हराया। मैचों मे का शुभारंभ प्रोफेसर मुस्ताक अहमद राजकीय महाविद्यालय नगीना ने टॉस करा कर किया। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में न केवल अनुशासन बल्कि नेतृत्व क्षमता और अच्छे गुणों का विकास होता है। खिलाड़ी खेलों द्वारा नशे की प्रवृत्ति से भी बच जाते हैं।
Advertisement