नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
त्योहार के दौरान राजधानी में बड़े स्तर पर सट्टा लगाने और जुआ खेलने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। इसके साथ ही इलाके में कई ऐसे लोग होते हैं, जो लोगों को लालच देकर जुआ खेलने या फिर सट्टा लगाने के लिए प्रेरित करते हैं। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने कई इलाकों में छापामारी कर ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो त्योहारों के दौरान इस तैयारी में लगे हुए थे।
पुलिस का कहना है कि इन दिनों आइपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। कुछ लोग मैच में भी सट्टा लगाते हैं। डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि भलस्वा डेयरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सत्यनारायण नामक शख्स सट्टा खेलवा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेलवे लाइन के पास छापामारी कर आरोपी को दबोच लिया।
Advertisement