(photo credit: instagram/@viralbhayani)
हार्ट अटैक के चलते रेमो डिसूजा (Remo D’Souza), धर्मेश (Dharmesh) और सलमान युसुफ खान (Salman Yusuff Khan) जैसे दोस्त पुनीत पाठक की शादी से गायब रहे. इस बीच, पुनीत पाठक ने हाल ही में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 12:29 PM IST
अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में पुनीत पाठक पत्नी निधि के साथ रोमांटिक मूड में डांस करते भी नजर आए. पुनीत के वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह निधि संग रोमांडिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में पुनीत के साथ धर्मेश भी नजर आ रहे हैं. रेमो डिसूजा की हालत में सुधार होने के बाद धर्मेश, पुनीत की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी अटैंड करने पहुंचे, जहां उन्होंने न्यूली मैरिड कपल के साथ खूब मस्ती की.
हालांकि, सलमान अभी भी रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल के साथ हॉस्पिटल में हैं. पुनीत के वेडिंग रिसेप्शन के कई वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. कोरियोग्राफर पुनीत पाठक (Punit Pathak Video) की शादी की तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं. वीडियो और तस्वीरों पर कमेंट करते हुए हर कोई उन्हें शादी की बधाइयां दे रहा है.