लेकिन अब इस फोन को Flipkart से 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन को 1,375 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है. Axis के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट की छूट भी मिल रही है, जिसके बाद आपको ये फोन 14,999 रुपये में मिल जाएगा.
फ्लिपकार्ट सेल में फोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. (Photo: Flipkart)
मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में खरीद सकते हैं. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो कि टर्बो पावर चार्जिंग के साथ आती है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है ज़बरदस्त फीचर, 7 दिन में अपने आप गायब हो जाएगा भेजा हुआ मैसेज!)
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है, जिसे 2.2 GHz पर देखा गया है, जिसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है. ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिला है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. साथ ही सेल्फी के लिए मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.