पाकिस्तान अब घुसपैठ के लिए नए रास्तों की तलाश कर रहा है. (फोटो साभारः ANI)
इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए. बीएसएफ के डेटा के अनुसार बाकि सालों के मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 3:58 PM IST
नई दिल्ली. अक्सर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए.
बीएसएफ के डेटा के अनुसार बाकि सालों के मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक 4 घुसपैठ हुई थीं.
Advertisement