छपरा में पीएम मोदी ने की रैली. (Pic- BJP twitter)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2020) के दौरान दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को छपरा (Chhapra rally) में हुई रैली में आगामी छठ पूजा (chhath puja) का जिक्र भी किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 1:03 PM IST
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ. उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया. जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया.’
मां तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।#NDASangBihar pic.twitter.com/0RFoEv0gqY
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
पीएम मोदी ने कहा, ‘उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब.’
बूढ़ी माता ने जब कहा,वोट मोदी को न देब तो का तोहर को देब…#NDASangBihar pic.twitter.com/QDpwKpboM9
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
रैली में पीएम ने कहा कि देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं.