चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बीजों की गुणवत्ता में कमी पर कृषि अधिकारी होंगे जिम्मेदार
पंजाब सरकार रबी सीजन में किसानों को 50% सब्सिडी पर गेहूं का प्रमाणित बीज मुहैया कराएगी। इसके लिए कृषि विभाग की गेहूं बीज के बारे में सब्सिडी नीति-2020-21 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत किसानों को 18.50 करोड़ रुपए की सब्सिडी के साथ कुल 1.85 लाख क्विंटल बीज मुहैया कराया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि सब्सिडी के लिए किसान 1 नवंबर से कृषि विभाग के कार्यालयों में आवेदन कर सकते हैं।
सब्सिडी बीज की कुल कीमत 50% या अधिकतम 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खातों में सीधे ट्रांसफर होगी। सब्सिडी अधिकतम 5 एकड़ वालों को दी जाएगी। छोटे और सीमांत किसानों को सब्सिडी वाला बीज मुहैया कराने काे पहल दी जाएगी। बीजों की गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर बीज एजेंसियों के अधिकारी और कृषि अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Advertisement