ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था. (Video Grab Instagram @voompla)
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के जन्मदिन पर उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, इसी में एक वीडियो ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन का है, जिसे इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 5:59 PM IST
अभिषेक ने ऐसे जताया था ऐश्वर्या से प्यार
यह वीडियो किसी इवेंट का मालूम पड़ता है, जहां अभिषेक ऐश्वर्या के माथे पर किस (Kiss) करते हुए प्यार जताते हैं. अभिषेक ने कैमरे के सामने और सबके सामने ऐश्वर्या के माथे पर किस (Kiss) यह बता दिया था कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी मजबूत है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर कई बार साबित किया है कि वो सिर्फ चेहरे से नहीं, अपने अभिनय से भी दिल जीतना जानती हैं. आप भी देखिए, अभिषेक और ऐश्वर्या का वायरल हो रहा ये वीडियो…
बता दें, ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘धूम 2’ और ‘उमराव जान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर ऐश्वर्या राय ने अपने फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहीं.