अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को लेकर मजेदार ट्वीट शेयर किया है. Amitabh Bachchan, Ziva Dhoni (Instagram)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर टीम इंडिया के 13 खिलाड़ियों के नाम लिखें हैं, जो बेटी के पिता हैं. इसके साथ ही इस पर लिखा है- भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 6:31 AM IST
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर टीम इंडिया के 13 खिलाड़ियों के नाम लिखें हैं, जो बेटी के पिता हैं. इसके साथ ही इस पर लिखा है- भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है. अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भी बेटी है. क्या वह कप्तान बनेंगी?
Syed Mushtaq Ali: 19 साल के यशस्वी ने श्रीसंत की गेंदों पर जमकर उड़ाए चौके- छक्के, खेली आतिशी पारीइस लिस्ट में सुरेश रैना, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, टी नटराजन, उमेश यादव और विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है. ये सभी खिलाड़ी बेटी के पिता हैं. सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों की तरह इनकी बेटियां भी काफी पॉपुलर हैं.
T 3782 – An input from Ef laksh ~”… and Dhoni also has daughter .. will she be Captain ? ” pic.twitter.com/KubpvdOzjt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2021
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी काफी अच्छे रिएक्शंस दिए हैं और बेटियों को खास बताया है.
Daughters are Special Best future Cricket team of World
— Beejal Bhatt #SIRABEF (@BeejalBhatt) January 13, 2021
Wow Sir ji this is brilliant thinking..
— Sunetra GangulyEF (@GangulySunetra) January 13, 2021
Nice observation.
— ParthoLuvs❤️ (@Partho701) January 13, 2021
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल अगस्त में अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन्स को बताया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं और जनवरी 2021 में उनके घर नया मेहमान आने वाला है. इसके बाद विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन खेलने के लिए यूएई आ गए थे. इस दौरान अनुष्का भी उनके साथ थीं. आईपीएल 2020 के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन उन्होंने पैटरनिटी लीव ले ली थी. ऐसे में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के साथ पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट आए थे.