महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है. तो, दिल्ली में क्या हो रहा है?
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 9:00 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली में चल रहे किसानों आंदोलन पर एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. रविवार को उद्धव ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है. तो, दिल्ली में क्या हो रहा है? आप ‘अन्नदाता ’को आतंकवादी कह रहे हैं. जो भी किसानों को आतंकवादी कहता है वह इंसान कहलाने लायक नहीं है.’
दरअसल, उद्धव ठाकरे की यह प्रतिक्रिय महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद आई है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर राज्य में आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश कर रही है.
Advertisement