महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है. तो, दिल्ली में क्या हो रहा है?
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 10:05 PM IST
दरअसल, उद्धव ठाकरे की यह प्रतिक्रिया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद आई है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर राज्य में आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश कर रही है.
Delhi: Punjabi actor Gurpreet Ghuggi at Singhu border to meet protesting farmers.
He says, “This fight is of the ‘zameerdar’ (one with a conscience) The three farm laws have been rejected by the farmers, so you (Centre) should also reject it now.” pic.twitter.com/oVKQK2LwJW— ANI (@ANI) December 13, 2020
महाराष्ट्र सरकार गिराने की कोशिशों में व्यस्त है भाजपा: CM उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी सरकार के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाने पर भाजपा पर रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी उनकी सरकार को ‘गिराने’ के प्रयास में इतना व्यस्त है कि उसे उनकी सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कदमों पर गौर करने में विफल रही है. उन्होंने पूछा कि क्या कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें किया जाना सद्भावना का संदेश है. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने किसी का नाम लिये बिना, किसानों के प्रदर्शनों को ‘बदनाम’ किये जाने के प्रयासों की आलोचना की.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा को फैसला करना चाहिये कि क्या प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान, चीन और माओवादियों का समर्थन मिल रहा है. आप पाकिस्तान से चीनी और प्याज खरीदते हैं. अब किसान भी पाकिस्तान से आने लगे.’ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि यह आंदोलन अब किसानों का आंदोलन नहीं रह गया है क्योंकि ‘वामपंथी और माओवादी तत्व इनमें शामिल हो गए हैं’ और ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’ के लिये जेलों में बंद लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.